








बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण एवं आत्मनिर्भर योजना के तहत लूणकरणसर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम हुआ।
इसमें वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि भारत सरकार की योजना आम लोगों तक पहुंचाई जाए जिससे प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत योजना का सपना साकार हो सके। इससे किसान वर्ग अधिक से अधिक लाभ उठा सके। नाबार्ड योजना की ओर से वित पोषित ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज गोदाम बनाने की केन्द्रीय सरकार की योजना कृषि प्रस्सकंरण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि योजना से अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक नारायण चौपड़ा ने आत्म निर्भर भारत योजना से सभी को अवगत कराना, खाद्य सुरक्षा में पात्र लोगों का नाम जुड़वाने सहित योजनाओ की जानकारी दी। नाबार्ड के रमेश कुमार ने कृषि कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस मौके पर जिला सह संयोजक एवं उप महापौर राजेन्द्र पंवार, लूणकरणसर विधानसभा संयोजक राम निवास कस्वा, सह संयोजक बिशननाथ सिद्ध, नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया, महामंत्री हरिकिशन सोनी, लूणकरणसर विधानसभा मण्डल संयोजक हंसराज राठी, हनुमान बिश्नोई, कालू मण्डल संयोजक मनीराम गोदारा, सह संयोजक औंकार स्वामी, ओमप्रकाश बोहरा, लालचंन्द माली पुखराज नायक सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।





