




बीकानेर Abhayindia.com टाटा मोटर्स की पैसेंजर कार डिवीजन में 4 लाख टियागो का विक्रय होने और चार लाख वी टियागो कार का विक्रय ड्यूनेक मोटर्स से होने के अवसर पर स्थानीय डीलरशिप में केक काट कर समारोह मनाया गया।

ड्यूनेक मोटर्स के प्रबंध संचालक भगवाना राम डूडी ने बताया कि चार लाख कारों की बिक्री का बड़ा कीर्तिमान कायम हुआ है और चार लाख वी गाड़ी बीकानेर से रिटेल होना अपने आपमें प्रसन्नता की बात है। इस अवसर पर महाप्रबंधक एस. के. बिस्सा, सेल्स मैनेजर अनुराग सहित समूचा स्टाफ मौजूद था।





