Sunday, March 16, 2025
Homeबीकानेरटाटा टियागो की चार लाख कार विक्रय पर समारोह आयोजित

टाटा टियागो की चार लाख कार विक्रय पर समारोह आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com टाटा मोटर्स की पैसेंजर कार डिवीजन में 4 लाख टियागो का विक्रय होने और चार लाख वी टियागो कार का विक्रय ड्यूनेक मोटर्स से होने के अवसर पर स्थानीय डीलरशिप में केक काट कर समारोह मनाया गया।

Dunec Motors Bikaner
Dunec Motors Bikaner

ड्यूनेक मोटर्स के प्रबंध संचालक भगवाना राम डूडी ने बताया कि चार लाख कारों की बिक्री का बड़ा कीर्तिमान कायम हुआ है और चार लाख वी गाड़ी बीकानेर से रिटेल होना अपने आपमें प्रसन्नता की बात है। इस अवसर पर महाप्रबंधक एस. के. बिस्सा, सेल्स मैनेजर अनुराग सहित समूचा स्टाफ मौजूद था।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular