बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के राजकीय बालिका विद्यालय सूरसागर करगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने देश के प्रति कुछ करने का संकल्प किया।
बीकानेर के राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 2 सीट के लिए आए 12 आवेदन, लॉटरी निकाल कर किया चयन…
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी रमेश कुमार अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज 26 जुलाई का दिन हम सबके लिए इस बात का संकल्प लेने का है कि हम सभी मिलकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान लेने की शपथ ले गए उन शहीदों को नमन करें जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया। शहीद जो आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ देश की सुरक्षा में अपना बलिदान देते हैं हम उनके प्रति श्रद्धा के भाव रखते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें। वह इस बात का संकल्प लें कि हमें भी अपनी ओर से ऐसा कोई कार्य जीवन में अवश्य करना चाहिए जिससे देश का विकास हो देश की सुरक्षा हो या फिर देश का नाम ऊंचा हो। आज के दिन हम उन जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए राष्ट्र निर्माण के संकल्प को फिर से दोहराएं।
अग्रवाल ने कहा कि हमारा यह प्रण होना चाहिए कुछ कुछ अपने दिए वह सब कुछ देश के लिए यह भावना सर्वोपरि होनी चाहिए। इस अवसर पर कर्नल हेम सिंह शेखावत, कर्नल वीके मजूमदार, प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हर्ष, शिक्षा सेवा अधिकारी सुभाष यादव, विद्यालय के स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थींं। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा देशभक्ति के गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति की गई।