Saturday, March 1, 2025
Hometrendingस्वामी कृष्णानंदजी महाराज की 30वीं पुण्यतिथि मनाई

स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की 30वीं पुण्यतिथि मनाई

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की 30वीं पुण्यतिथि राजरंगों की बगेची में मनाई गई।

इस अवसर पर शिववाड़ी महंत विमर्शानंद महाराज द्वारा गुरुचित्र पर पूजन किया गया। संत्सग भारती के रासबिहारी जोशी ने बताया कि संत्सग भारती के तत्वावधान में स्व. भैरुरतन रंगा, स्व. नंदलाल जोशी, स्व. द्वाराकादास छंगाणी, स्व. शिवकुमार व्यास, हरिरतन ओझा के परिवारों व समस्त शिष्यगणों द्वारा आयोजन पुजारी बाबा के सान्निध्य किया गया। इस अवसर पर गोकुल जोशी, कमल कल्ला, भंवर पुरोहित, मंगलचन्द रंगा, राजेन्द्र जोशी, हीरालाल हर्ष, राजीव जोशी, शक्तिरतन रंगा, नवल व्यास, हनुमान पुरोहित, ज्योतिप्रकाश रंगा व समस्त सदस्यों द्वारा महाप्रसादी व महाआरती की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular