




जयपुर Abhayindia.com महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने गुरुवार को जयपुर के बस्सी सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण कर सीडीपीओ प्रियंका मीणा को अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एपीओ करने के निर्देश दिये। कुणाल ने बस्सी बाल विकास परियोजना के किशनपुरा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
शासन सचिव ने किशनपुरा आंगनबाड़ी पर उपस्थित कार्यकर्ता मन्नादेवी को केन्द्र की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने 3-6 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को पूर्व बाल्यावस्था शिक्षा (ईसीई) नियमित रूप से करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने केन्द्र का रिकार्ड अपडेट कर, दुरस्त करने के निर्देश दिये।
कुणाल द्वारा निरीक्षण के दौरान समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर के उपनिदेशक महेश शर्मा को केन्द्र की मरम्मत के लिए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।





