Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingधरणीधर जनता क्लिनिक में सीबीसी जांच शुरू, व्‍यास व भाटी ने किया...

धरणीधर जनता क्लिनिक में सीबीसी जांच शुरू, व्‍यास व भाटी ने किया मशीन का शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की प्रेरणा से चाचा सदन परिवार की ओर से पुरुषोत्तम आचार्य की स्मृति में राजकीय धरणीधर जनता क्लीनिक में सीबीसी मशीन व लैब का उदघाटन जेठानन्द व्यास व अंशुमान सिंह ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही धरणीधर जनता क्लिनिक राजस्थान की पहली जनता क्लिनिक हो गई है जिसमें इस मशीन के माध्यम से पांच तरह की जांच सुविधा मरीजों को उपलब्ध होगी।

पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा पूर्व भाजपा अध्यक्ष रामकिशन आचार्य की सोच हमेशा सकारात्मक रही है। पहले इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जनता क्लिनिक का प्रयास करना उसके बाद इस क्लीनिक में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाना अपने आप में इतिहास बनाने जैसा है।

व्यास ने इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए जनता से आह्वान किया कि वे उन्हें लिखित में दें। इस मौके पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने स्व पुरषोत्तम आचार्य के सामाजिक कार्यों व व्यक्तिव की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए जनता क्लिनिक में सीबीसी मशीन भेंट करने को सभी के लिए अनुकरणीय बताया। भाटी ने कहा इससे इस इलाके में रहने वाले हजारों मरीज लाभान्वित होंगे। अंशुमान ने कहा ये सीबीसी मशीन सिर्फ एक मशीन मात्र नहीं है इसके पीछे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है इसलिए मौके पर उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारी सुन ले यहां किसी तरह के स्टाफ की कमी नहीं आनी चाहिए।

भाटी ने कहा जेठानन्दजी के साथ मंच साझा करने का मौका एक अरसे के बाद मिला है। उन्होंने जनता से कहा मैंने देखा है विधायक व्यास जनता की सेवा के लिए दिन रात प्रयासरत रहते है। भाटी ने कहा बीकानेर सुरक्षित व खरे हाथों में है। समारोह में समाजसेवी राजेश चुरा ने धरणीधर क्लिनिक में इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने पर आचार्य परिवार का आभार जताया। डॉ देवेंद्र चौधरी ने कहा जनता क्लिनिक की सही अवधारणा धरणीधर में साकार हुई है। इस क्लिनिक को यह मशीन मिलने से यह जनता क्लिनिक राजस्थान का पहला क्लिनिक हो गया है जहां इस तरह की जांच सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने दोनों विधायकों को आश्वस्त किया कि विभाग की ओर से हर सम्भव सहायता इस क्लिनिक को मिलेगी।

डॉ राजेश गुप्ता ने सीबीसी मशीन जैसी पहल को अनुकरणीय बताया। आभार व्यक्त करते हुए धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य ने विधायकों के समक्ष धरणीधर में पुलिस का सीओ कार्यालय जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया। इस मौके पर पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, कैलाश आचार्य, कैलाश भार्गव, डां अपूर्वा दरगड, अनिरूद आचार्य, अनिल आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, जगमोहन आचार्य, संजय आचार्य, किशोर आचार्य पार्षद जेठमल, नरेन्द्र आचार्य, शिवकिशन आचार्य, महेन्द्र पुरोहित व महेश ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद जोशी ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular