




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पिछले कुछ दिनों में हुए हादसों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लेकिन, जिस गति से इन हादसों को रोकने के लिए उपाय किए जाने चाहिए वैसे नजर नहीं आ रहे। शहरी क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ताहाल है। इस बीच, कई रास्तों पर गड्ढों के अलावा खतरनाक मोड़ भी हादसों को न्योता देते नजर आते हैं। ऐसा ही एक खतरनाक मोड़ है मोहता सराय वाले मार्ग पर। यहां सड़क से सटते ही बजरी की खदान है, जो लगभग दो सौ फीट से भी ज्यादा गहरी है। सड़क के किनारे खुले छोड़े हुए हैं, यानी बेरिकेडस या अन्य सुरक्षा उपाय यहां नगण्य है।
इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र के लोगों व राहगीरों ने बताया कि सड़क के किनारे सुरक्षा के उपाय नहीं होने से वाहन के अलावा पशुओं के भी गिरने का डर रहता है। कई बार पशु नीचे खदान में गिर चुके हैं। प्रशासन को चाहिए कि शहरभर में ऐसे हादसों को न्योता देने वाले स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा के समुचित उपाय करने चाहिए ताकि लोगों में भय समाप्त हो।





