बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की शादी कराने के नाम पर उससे लाखों रुपए की नगदी और आभूषण हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पांच जनों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, नोखा मंडी के लखारा चौक निवासी परिवादी लालचंद पींचा पुत्र मोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मुंबई में विरार निवासी अर्चना संतोष जैन, पुत्री संतोष लहरचंद जैन, नोखा के जोरावरपुरा बास निवासी लीलाधर सैन, पाली निवासी दिलीप कुमार गोलछा, बाडमेर निवासी कैलाश सिंघवी, मुंबई के विरार निवासी केसरीमल रांका ने फर्जी विवाह के नाम पर मेरे साढे सात लाख रुपए नगदी व आभूषण हड़प कर ले गए। मामले की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई है।