Monday, December 16, 2024
Hometrendingयुवक-युवती के प्रेम विवाह का मामला, मैरिज सर्टिफिकेट की होगी जांच, कमेटी...

युवक-युवती के प्रेम विवाह का मामला, मैरिज सर्टिफिकेट की होगी जांच, कमेटी बनाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती की ओर से प्रेम विवाह करने के बाद अब मैरिज सर्टिफिकेट बनाने का मामला तूल पकड़ रहा है। युवती के पिता की ओर से नगर निगम कर्मचारियों व अन्य पर फर्जी कागजातों से षड्यंत्रपूर्वक का मैरिज सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ करेंगे।

युवती के पिता की रिपोर्ट के अनुसार, उसकी पुत्री और जुबेर खान का नगर निगम कर्मचारियों ने मैरिज सर्टिफिकेट बनाया है। इसके लिए न तो हिन्दू विवाह के दस्तावेज पेश किए गए हैं और न ही मुस्लिम धर्म अपनाकर विवाह करने के दस्तावेज दिए हैं। नगर निगम के साथ षड्यंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज और सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी कर मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया।

रिपोर्ट में जुबेर, उसके पिता सहजाद खान, माता बेबी शहनाज, दस्तावेजों के गवाह व नगर निगम कर्मचारी चंचल चांवरिया, अशोक चांवरिया व अन्य व्यक्तियों पर आरोप लगाया गया है। इधर, निगम प्रशासन के अनुसार, मैरिज सर्टिफिकेट बनाए जाने की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular