




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बीछवाल थाना क्षेत्र की आईजीएनपी कॉलोनी स्थित आर्य समाज मंदिर की दो दुकानों पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आर्यसमाज आईजीएनपी कॉलोनी के अध्यक्ष 78 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विकास शाही और राजेन्द्र सिंह उर्फ राजा ने आर्यसमाज की दुकानों पर कब्जा कर लिया है। ये दोनों ही पूर्व किरायेदार हैं, लेकिन दुकानों पर अभी तक कब्जा जमा रखा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 454, 427, 403, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार को सौंपी है।





