बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी संभाग मुख्यालय में आज प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 माह के कार्यकाल और उपलब्धियों पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले विभाग में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने प्रेस वार्ता कर सरकार के द्वारा किए कार्यों की जानकारी दी।
मंत्री गोदारा ने कहा कि भजनलाल सरकार हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है 10 माह के कार्यकाल में सरकार ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना (ई.आर.सी.पी.) के लिए केन्द्र सरकार, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के मध्य एमओयू, ताजेवाला हेड से यमुना के पानी के राजस्थान में उपयोग के लिए केन्द्र सरकार, हरियाणा सरकार एवं राजस्थान सरकार के मध्य एमओयू , पेयजल योजनाओं पर 5870 करोड़ रूपये व्यय, जल जीवन मिशन में 9.03 लाख नल कनेक्शन, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं एनटीपीसी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया एवं एनएलसी इंडिया के मध्य 28,500 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा एवं 3325 मेगावाट की थर्मल परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 1 लाख 50 हजार करोड़ रूपये के निवेश के लिए एमओयू, प्रसारण तंत्र को 10 हजार करोड़ रूपये के निवेश से सुदृढ एवं विकसित करने हेतु पावरग्रिड कॉर्पोरेशन के साथ एमओयू , कुसुम सी के अंतर्गत 1783 स्थानों पर 4524 मेगावाट के संयत्रों की स्थापना के लिए कार्यादेश जारी, लगभग 3 लाख कृषि कनेक्शन धारको को दिन में बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
इसी तरह पेपर लीक में एस.आई.टी. द्वारा 52 एफआईआर दर्ज की गई। 173 दोषियों की गिरफ्तारी हुई। संगठित अपराधों पर नियंत्रण के लिए एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स का गठन करते हुए 1131 ईनामी अपराधी गिफ्तार किए गए। रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों के 73 लाख परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर, 126 करोड़ की सब्सिडी उपलब्ध, प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को भी 01 सितम्बर, 2024 से 450 रुपये में गैस सिलेण्डर देय होगा, 30 हजार पदों पर नियुक्ति दी गई। वहीं, 10 हजार पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर वैट 2 प्रतिशत तथा सैकेंडरी फ्रेट कम कर पेट्रोल 7 रुपये 18 पैसे तक और डीजल 6 रुपये 60 पैसे तक सस्ता राज्य सरकार ने किया। बीकानेर शहर की सड़को के नवीनीकरण का कार्य जल्दी होगा। गोदारा ने कहा कि 11 बजे बाद दुकानें, ढाबे बंद करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही से अपराधो में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा ने जो भी वादे किए है उन्हे तय समय में पूरा करेगी। प्रेस वार्ता में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, जिला मंत्री मनीष सोनी उपस्थित रहे।