








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भी अब मध्यप्रदेश की तर्ज पर मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है। इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि बजट सत्र के बाद यानी अगस्त में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर गए थे। उस दौरान केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की तथा लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर चर्चा की। साथ ही जिन क्षेत्रों से पार्टी को हार मिली वहां के राजनीतिक हालात पर भी व्यापक मंथन हुआ।
बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में उन मंत्रियों को मंत्री पद मिल सकता है जो सरकार के गठन के बाद से सक्रियता से काम कर रहे हैं। वहीं, जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस खराब रही है उन्हें हटाया जा सकता है। करीब तीन-चार मंत्रियों की कार्यशैली को लेकर पार्टी आलाकमान तक शिकायतें भी पहुंची हुई है। आपको बता दें कि वर्तमान में मुख्यमंत्री सहित 24 मंत्री बने हुए हैं। ऐसे में मंत्रियों के छह पद रिक्त हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्र और जातिगत समीकरण भी ध्यान में रखे जाएंगे।





