








जयपुर/सीकर abhayindia.com राजस्थान विधानसभा का सोमवार से शुरू हो रहा सत्र हंगामेदार होगा। इस सत्र में राज्य सरकार की ओर से सीएए व एनआरसी के विरोध में प्रस्ताव लाने की बातें सामने आ रही है, ऐसे में विपक्ष ने भी इसी मामले में गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा में हम सीएए व एनआरसी के अलावा कोटा अस्पताल में बच्चों की मौत, किसानों की कर्ज माफी, रोजगार व टिड्डी दल के हमले जैसे मामलों को लेकर सरकार को घेरेंगे। पूनिया ने यह बात रविवार को सीकर में कही। वे यहां निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे।
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार अपने ही घोषणा-पत्र पर अमल नहीं कर रही है। घोषणा पत्र में सरकार ने गुणवत्तायुक्त सस्ती बिजली का देने का वादा प्रदेश की जनता से किया था। इसके विपरीत बिजली की दरों में इजाफा कर सरकार ने उसे झूठा साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ी दरों से प्रदेश के 60 लाख से ज्यादा लोगों पर 10 से 11 फीसदी दर बढ़ोत्तरी की मार बढ़ेगी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियों के हुए तबादले, बीकानेर के तीन अधिकारी बदले, देखें सूची





