Thursday, January 9, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में उपचुनाव : कांग्रेस ने नियुक्‍त किए सचिव एवं सह प्रभारी

राजस्‍थान में उपचुनाव : कांग्रेस ने नियुक्‍त किए सचिव एवं सह प्रभारी

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने मंगलवार को चुनाव तारीख के ऐलान से पहले सात विधानसभा सीटों पर सचिव एवं सहप्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के आदेश पर नियुक्ति की गई है।

पार्टी ने चिंरजीवी राव को झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा, ऋत्विक मकवाना को सलूंबर और चौरासी विधानसभा का सहप्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, पूनम पासवान को दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है।

आपको बता दें कि चौरासी, सलूंबर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चौरासी से राजकुमार रोत, दौसा से मुरारी लाल मीना, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला और खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल सांसद बन गए थे। जबकि उदयपुर जिले की सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन हो गया। वहीं, अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के बाद सात सीट रिक्त हो गई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular