Saturday, March 1, 2025
Hometrendingसीएम गहलोत को वीसी में व्यापार उद्योग अध्यक्ष राठी दिये ये सुझाव...

सीएम गहलोत को वीसी में व्यापार उद्योग अध्यक्ष राठी दिये ये सुझाव…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की। अध्यक्ष जुगल राठी ने सर्वप्रथम सीएम गहलोत को  कोरोना पर कंट्रोल सम्बन्धी प्रदेश में किए गए उपायों व पूरे भारत में उदाहरण बने राजस्थान के लिए बधाई दी।

साथ ही भीलवाड़ा में किए गए नियंत्रण उपायों के लिए भी धन्यवाद दिया गया। चैयरमेन राठी ने वीसी के दौरान सीएम से कहा कि यदि जनहित में लॉकडाउन अवधि बढ़ती है तो वे तैयार हैं और सभी जरुरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर हैं।

राठी ने सीएम से औद्योगिक समस्याओं सम्बन्धी वार्ता में बताया कि लॉकडाउन अवधि में होटल व्यवसाय को टैक्स, बिजली बिल व जीएसटी से मुक्त रखा जाए क्योंकि फिलहाल होटल आदि आइसोलेशन के लिए प्रशासन के सुपुर्द हैं। साथ ही लघु उद्योगों को निर्देशित है कि वे सेलेरी प्रदान करे तो उक्त आदेश से तीन करोड़ तक टर्न वाली इंडस्ट्रीज को स्वतंत्र कर दिया जाए ताकि लघु उद्योगों को राहत मिल सके।
चैयरमेन राठी ने बताया कि यदि किसी इंडस्ट्री या व्यापारी को लोन एनसीपीएल दर से दिया जाए तो व्यवसायियों को राहत मिलेगी। इस पर सीएम ने सहमति जताते हुए कहा कि लघु उद्योग वैसे ही ऋण के भार में दबे हैं वहीं सेलेरी चुकाना मुश्किल है। सीएम गहलोत ने राठी को लॉकडाउन परिस्थितियों में शहर के हालातों के बारे में जानकारी ली तथा जरुरतमंदों को भोजन आदि के बारे में भी निर्देशित किया।

Bikaner Lockdown ने लगाई मृत्युभोज जैसी कुरीति पर लगाम

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular