बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में मॉडल मार्ग के रूप में चयनित स्टेशन रोड पर यातायात सुगम बनाने के लिये पुलिस और प्रशासन गुरूवार सुबह सख्ताई दिखाते हुए अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलवा दिये। डाक बंगले के सामने हीरालाल मॉल से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही से स्टेशन के दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों में हड़कंप सा मच गया। पूरी तैयारी के साथ पहुंचे नगर निगम के दस्ते ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सबसे पहले शिव पार्वति कॉम्पलेक्स के आगे से अतिक्रमणों का सफाया करना शुरू किया। बुलडोजरों का काफिला लेकर अतिक्रमणों का सफाया करने पहुंचे नगर निगम दस्ते के साथ कोटगेट पुलिस का जाब्ता भी मुस्तैदी से तैनात रहा।
जानकारी में रहे कि स्टेशन पर वाहनों के भारी दबाव और प्रतिष्ठानों के आगे अतिक्रमण होने से ट्रेफिक सुबह से रात तक जाम रहता है। पुलिस और प्रशासन इस रोड़ को कई दफा अतिक्रमण मुक्त बना चुका है, लेकिन कार्यवाही के कुछ दिन बाद दुकानदार और प्रतिष्ठान संचालक पुन: अतिक्रमण कायम कर लेते है। पिछले दिनों कोटगेट पुलिस थाने में हुई सीएलजी मिटिंग में भी सदस्यों ने सुझाव दिया कि स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये ठोस कार्यवाही की जाए।
बैठक में थाना प्रभारी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि स्टेशन रोड को मॉडल मार्ग में चयनित किये जाने के बाद दो दिन पहले ही रोड के तमाम दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे दी। कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लिये। गुरूवार की कार्यवाही के दौरान नगर निगम के दस्ते ने बड़ी तादाद में अतिक्रमणों का सफाया कर स्टेशन रोड़ को करीब करीब अतिक्रमण मुक्त कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि रोड पर नाजायज रूप से ठेला गाड़ा लगाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।
सर्द रातों में पुलिस के लिए सबसे ज्यादा सिरदर्द बन रही ये गैंग
बीकानेर : क्रिकेट सट्टे पर पड़ा पुलिस का पंजा, पांच बुकी पकड़े, किनसे जुड़े हैं तार…