Wednesday, December 25, 2024
Hometrendingयूनिवर्सिटी में रिश्‍वत बांटने का खेल! एसीबी ने सात लाख रुपए सहित...

यूनिवर्सिटी में रिश्‍वत बांटने का खेल! एसीबी ने सात लाख रुपए सहित एक जने को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) में परीक्षा से संबंधित भुगतान में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पर छापा मारते हुए एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 7 लाख रुपये की रिश्वत राशि बरामद की है।

एसीबी के एडीशनल एसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी मनोज सांखला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह रिश्वत परीक्षा टेंडर देने के एवज में ली जा रही थी। माइक्रो लिंक इंफोटेक कंपनी अपने प्रतिनिधि के माध्यम से रिश्वत देने की तैयारी में थी। जांच में पता लगाया जा रहा है कि इस राशि का भुगतान और किसे किया जाना था। जांच में परीक्षा विंग के अधिकारी संदेह के घेरे में आ सकते हैं। इधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में पूरी जानकारी मिलने तक कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular