Monday, December 23, 2024
Hometrendingपुष्करणा स्टेडियम में धूमधाम से हुआ बॉक्स क्रिकेट शोडाउन प्रतियोगिता सीजन 2...

पुष्करणा स्टेडियम में धूमधाम से हुआ बॉक्स क्रिकेट शोडाउन प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बॉक्स क्रिकेट शोडाउन प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज शुक्रवार रात को पुष्करणा स्टेडियम में धूमधाम से हुआ। रुद्र स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष राहुल पुरोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन अवसर पर 6 मैच खेले गए।

कोषाध्यक्ष हितेश पुरोहित ने बताया कि उद्घाटन मैच टीम मनचाहो कैफ़े व elixir dyc टीम के बीच खेला गया। जिसमें टीम elixir विजेता रही। मैन ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा रहे। दूसरा मैच Nokha maheshwari stars व Rising stars bikaner के बीच खेला गया। जिसमें nokha maheshwari superstars टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच Arvind jhanwar रहे हैं।

तीसरा मैच जय उस्ताद जी री व soni रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें जय उस्ताद जी री टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच Ramdev रहे। चौथा मैच Gujrat plywood व bajrang barnat के बीच खेला गया। जिसमें टीम Bajrang barnat विजेता रही। मैन ऑफ द मैच रोहित स्वामी रहे।

पांचवां मैच 100 plus व Tideja 11 के बीच खेला गया। जिसमें Tideja 11 टीम विजेता रही। छठा मैच spl व बीकानेर strikers के बीच खेला गया, जिसमें बीकानेर स्ट्राईकर्स टीम विजेता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालजी किराडू, समाजसेवी राजेश चुरा, भाजपा नेता राजकुमार किराडू, कर्मचारी नेता दिलीप जोशी, समाजसेवी सरजू नारायण पुरोहित, डॉ रीतेश व्यास, सुरेंद्र नारायण जोशी रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत रुद्र अकादमी के कार्तिक जोशी, मनीष पुरोहित, आदित्य जोशी, आशीष रंगा, देवेंद्र जोशी, तरुण जोशी ने किया। मैच निर्णायक के रूप में सुनील आचार्य ने अपनी भूमिका निभाई। मंच का संचालन कपिल हर्ष ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular