Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingबीकानेर में यूआईटी और नगर निगम दोनों चलाएंगे कब्‍जा मुक्‍त अभियान

बीकानेर में यूआईटी और नगर निगम दोनों चलाएंगे कब्‍जा मुक्‍त अभियान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नालों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में कुछ लोगों द्वारा नालों पर रैम्प, सीढ़ी एवं चौकियां बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे नालियां और नाले लम्बे समय से साफ नहीं हो पाए हैं और वर्षा के दौरान नालों से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ जाता है। इससे सड़क टूट जाती है और आवागमन बाधित होता है। इससे मच्छर जनिक बीमारियां फैलने की संभावना भी रहती है। इसके मद्देनजर इन समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम और नगर विकास न्यास द्वारा अभियान बनाकर अगले पंद्रह दिनों में ऐसे अवैध रैम्प, सीढ़ियां और चौकियां हटाकर नालों को कब्जा मुक्त करते हुए, नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ और बाद में प्री-मानसून तथा मानसून के दौरान अच्छी वर्षा जारी रहने की संभावना है, इसके मद्देनजर हस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

शत-प्रतिशत झुग्गी-झोपड़ियों के शिफ्टिंग का देना होगा प्रमाण पत्र

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नगर निगम आयुक्त और नगर विकास को निर्देश दिए हैं कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रहने वालों को चकगर्बी में शिफ्ट करते हुए शत-प्रतिशत शिफ्टिंग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए।

जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को चकगर्बी में शिफ्ट कियरा गया तथा यहां पानी, बिजली, पानी, शौचालय तथा सामुदायिक भवन जैसी आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं। पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत आवेदन भी करवाया जा रहा है।

उन्होंने इस संबंध में पुनः निर्देशित करते हुए कहा है कि यदि अन्य स्थानों पर ऐसी झुग्गी-झोपड़ियां हों तो इन्हें शिफ्ट करने की कार्यवाही करें तथा इसके अनुसार एक प्रमाण पत्र दिया जाए, जिससे स्पष्ट अंकन हो कि अब कोई भी झुग्गी-झोपड़ी हटने से शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई झुग्गी-झोपड़ी हटने से शेष है तो इसका कारण भी स्पष्ट किया जाए।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री ने शिविरों का किया निरीक्षण

आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को आनंदगढ़ और सम्मेवाला में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और बचे हुए परिवारों का पंजीकरण अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए यह पहल की है। अब तक जिले में 21 लाख से अधिक गारंटी कार्ड जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार पात्रता के बावजूद योजनाओं से लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शामिल विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन किया। इन विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता से इनका निस्तारण करें।

उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को दी गई छूट की जानकारी दी और कहा कि यह लाभ मिलने से एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। उन्होंने सरकार की अन्य फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में बताया और इनकी जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्योराम, नायब तहसीलदार अनोपाराम, आनंदगढ़ सरपंच दुरसदान चारण, रामेश्वरलाल गोदारा, मकबुल बलोच आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular