Saturday, May 17, 2025
Hometrendingबीकानेर: रक्तमित्र की सकारात्मक पहल, दसवीं बार किया प्लेटलेट्स दान....

बीकानेर: रक्तमित्र की सकारात्मक पहल, दसवीं बार किया प्लेटलेट्स दान….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रक्तदान सेवा धर्म में अग्रणी स्वंयसेवी संस्थान बीकानेर ब्लड सेवा समिति कोरोना काल में जनसेवा में जुटी है।

जन अनुशासन पखवाड़े में भी निरन्तर मरीजों की सेवा में तत्पर है। समिति के प्रभारी एवं सचिव रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ( अरोड़ा) ने कोठारी हॉस्पिटल के जीवन ज्योति ब्लड बैंक में आज एक अनजान जरूरतमन्द मरीज बीकानेर निवासी कमल कुमार निवासी के लिए अपनी ओ पोजिटिव प्लेटलेट्स/एसडीपी का दान दिया।

समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया की यह विक्रम का दसवां प्लेटलेट्स दान है और 28 वां रक्तदान है। इस मौके पर समिति से कार्यकारिणी सदस्य तरूण सिंह शेखावत, मुकुल डागा, चंचल शर्मा आदि उपस्थित रहें। सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक और इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत ने अरोड़ा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular