बीकानेर abhayindia.com समता विभूति, समीक्षण ध्यान योगी आचार्यश्री नानेश की 20वीं पुण्य स्मृति दिवस तथा युग निर्माता आचार्य भगवनश्री 1008 श्रीरामलालजी म. सा. के 20वें आचार्य पदारोहण दिवस के अवसर पर 13 अक्टूबर को भीनासर स्थित श्रीजैन जवाहर विद्यापीठ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्रसिद़ध भामाशाह सुंदरलाल कौशल दुग्गड देशनोक/गंगाशहर परिवार के सौजन्य से आयोजित हो रहे इस शिविर की तैयारियों को लेकर श्रीसाधुमार्गी जैन श्रावक संघ, समता युवा संघ, समता बहु मंडल, समता महिला मंडल के पदाधिकारी पूरे जोश-खरोश से जुटे हुए हैं।