








बीकानेर abhayindia.com राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन की अनुपालना में बीकेईएसएल ने बिजली के बिल व अन्य राशि जमा करने के लिए कैश काउन्टर खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया है।
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार शहरी इलाकों में 16 अप्रैल से शाम 5 बजे सभी कार्यालय व संस्थान बन्द हो जाएंगे, इसी को देखते हुए बीकेईएसएल ने अपने कैश काउन्टर का समय भी सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर दिया जबकि प्रत्येक शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 1:30 बजे तक कैश काउन्टर खुलेंगे। उपभोक्ता शहर में बीकेई एसएल के किसी भी कैश काउन्टर पर अपने बिजली के बिल की राशि व अन्य शुल्क जमा करा सकते है।
उन्होंने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिल राशि जमा कराने की अपील की है। उपभोक्ता पेटीएम, ई मित्र, अमेजन, बिल डेस्क के अलावा सीईएससी राजस्थान की वेबसाइट के माध्यम से भी घर बैठे सहज रूप से अपनी बिल राशि जमा करा सकते हैं।





