








बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना के हालात को देखते हुए बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट व एप को और बेहतर बनाया है। सीओओ शांतनू भट्टाचार्य ने उपभोक्ताओं से बिजली के बिल ऑन लाइन जमा कराने की अपील की है।
यहां 24 घंटे निर्बाध बिजली…
भट्टाचार्य ने बताया कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए कम्पनी ने आपातकालीन सेवाओं जैसे ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल, कोविड सेंटर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बिना बाधा के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए कई कदम उठाए हैं। बीकेईएसएल उपभोक्ताओं की सेवा में 24 घंटे तत्पर है।
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि बीकानेर सहित राज्यभर में कोविड19 का तेजी से संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में उपभोक्ता की सुविधा के लिए बेहतर बनाई गई कम्पनी की वेबसाइट व एप पर उपभोक्ता अपने बिजली के बिल देख सकेंगे और साथ ही बिल राशि भी जमा करा सकेंगे।
घर बैठे करें आवेदन…
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से कम्पनी की वेबसाइट cescrajsthan.com.in के साथ कम्पनी की एप और यूपीआई प्लेटफार्म से जुड़े पेमेंट एप फोन पे, पेटीम, गुगल पे, अमेजन के अलावा अन्य पेमेंट एप के माध्यम से अपने बिल की राशि जमा कराने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि हालांकि कम्पनी के कैश काउन्टर भी खुले रहेंगे लेकिन उपभोक्ताओं को मौजूदा हालातों को देखते हुए ऑनलाइन भुगतान को प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे उन्हें बिल जमा कराने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़े। उपभोक्ता को किसी तरह की दिक्कत हो तो वे कम्पनी की हेल्पलाइन 01413532000 और वाट्सएप नम्बर 9116107372 पर सम्पर्क कर सकते है।





