Saturday, May 4, 2024
Hometrendingभाजपा का मिशन-2024 : वसुंधरा सहित राजस्‍थान के तीन नेताओं को मिली...

भाजपा का मिशन-2024 : वसुंधरा सहित राजस्‍थान के तीन नेताओं को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मिशन-2024 की तैयारी तेज कर दी है। इस बीच, पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जे. पी. नड्डा ने आज पार्टी की नई राष्‍ट्रीय टीम घोषित कर दी है। इसमें कई पूर्व मुख्‍यमंत्री सहित 38 नेता शामिल किए गए हैं।

पार्टी अध्‍यक्ष की ओर से जारी सूची में राजस्‍थान स‍े पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित तीन नेताओं को शामिल किया गया है। भाजपा की नई टीम राजस्‍थान से वसुंधरा राजे को पहले की तरह उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री, डॉ अलका गुर्जर को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है।

टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय सचिव, कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारी पार्टी के कद्दावर नेताओं को दी गई है।

टीम में सबसे अधिक नेता उत्‍तरप्रदेश से शामिल किए गए हैं। यूपी से 8 नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि केरल के पूर्व सीएम और यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को भी बीजेपी की नई नेशनल टीम में शामिल किया गया है। अनिल को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। मालूम हो कि अनिल एंटनी ने कुछ महीने पहले भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाईन किया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular