Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानछात्रों की सियासी जंग में कूदे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता

छात्रों की सियासी जंग में कूदे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) जोधपुर संभाग को छोड़कर प्रदेशभर में हो रहे छात्रसंघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता भी कूद पड़े हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया पर हुए कथित हमले से गर्माई सियासत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बयान सामने आए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के एनएसयूआई प्रत्याशी रणवीर सिंघानिया, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया पर अटैक करने वाले दोषियों को सरकार तुरंत गिरफ्तार करे। पूरे प्रकरण की जांच की जाए। मैं पूरी घटना की निंदा करता हूं और दोनों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा पर पत्थर फेंकने वालों को जेल जाना पड़ा, पहले उनके बारे में सोचे कांग्रेस। कानून सबके लिए बराबर है। जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। एनएसयूआई के नेताओं पर मारपीट को लेकर कांग्रेसी नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे नेता पहले उन लोगों के बारे में सोचे, जिन्होंने सीएम की यात्रा पर पथराव किया था। उन लोगों का सीधा कनेक्शन कांग्रेस से हैं और वे सब लोग जेल में हैं।

इधर, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूनिया और सिंघानिया गुरुवार सुबह सीधे यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने वही फटी शर्ट पहनी थी, जो हमले में फट गई थी। हाथ में ड्रिप लगी थी। दोनों यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। एडीसीपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि देर रात दो छात्रों से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर टीम गठित की गई है। टीम ने कई से पूछताछ की। कुछ लड़कों के नाम भी सामने आए हैं। जल्द खुलासा किया जाएगा कि ये हमला है या आपसी मारपीट का मामला है।

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि सरकार के इशारे पर चुनाव चल रहे हैं। इनमें धन-बल का प्रयोग हो रहा है। आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जेएलएन मार्ग पर पोस्टर लगाए गए। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। एबीवीपी ने हम पर हमला करा दिया। हमें टारगेट किया जा रहा है। एबीवीपी के प्रांत संंगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने कहा है कि हमले की कोई घटना नहीं हुई। एनएसयूआई ने चुनाव में सहानुभूति बटोरने के लिए एक झूठा नाटक रचा है। इनकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए। यह एक ऐसा हमला है कि जिसका कोई चश्मदीद नहीं है। एनएसयूआई ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी गुमराह किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular