










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने कहा कि जब से उनकी टिकट फाइनल हुई है, तब से कांग्रेस प्रत्याशी हिंदूवादी हो गये। अब तक वे हिंदूवादी नहीं थे। उन्हें जगह-जगह अपने भाषणों में यह प्रमाण देना पड़ता है।
व्यास ने यह बात आज वार्ड एक, उन्नीस, बीस व इक्कीस में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बीकानेर में भय का माहौल हो गया। अब जनता इससे मुक्ति चाहती है और परिवर्तन का मन बना चुकी है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी का जगह जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद व्यास ने सर्वोदय बस्ती, जस्सूसर गेट क्षेत्र में जनसंपर्क किया। वहीं, माहेश्वरी भवन के पास वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड के कार्यकर्ता तथा मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।





