Saturday, January 4, 2025
Hometrendingआरजेएस-2024 में बीकानेर की शैली आचार्य चयनित

आरजेएस-2024 में बीकानेर की शैली आचार्य चयनित

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जनरल कैटेगरी की हनुमानगढ की राधिका बंसल ने टॉप किया है। आपको बता दें कि इस बार 200 से अधिक पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में बीकानेर शैली आचार्य पुत्री मंजू-अर्जुन आचार्य भी चयनित हुई है।

शैली ने 56वीं रैंक हासिल करते हुए सफलता का परचम फहराया है। शैली ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया कि मुझे आरजेएस बनने की प्रेरणा मेरे परिवार से मिली। खासतौर से मेरे दादाजी गौरीशंकर आचार्य मेरे पहले प्रेरणास्रोत रहे। वे कोर्ट में रजिस्‍ट्री का काम करते थे तो कई बार मैं भी उनके साथ जाती थी। तब मेरे मन में जज बनने की ललक बनी। इसके अलावा मेरी एक सहेली के परिवार में कई लोग न्‍यायिक सेवा में थे। उन्‍हें देखकर भी प्रेरणा मिली।

टॉप- 10 में 9 लड़कियां

टॉप 10 में 9 केवल लड़कियां हैं। वहीं, टॉप 20 में 16 लड़कियां हैं। राधिका बंसल, तनुराग सिंह चौहान, प्रामा चौधरी, आर्ची गुप्ता, दीपिका कचोलिया, आशिका जैन, लवली चांदनी, प्रियंका बाजपेयी, राजनंदिनी लोढ़ा और शिवामी शर्मा, श्रेया गोयल, रेखा चौधरी, अंशिका, उर्वी पांडे, हितेन जोशी, दीपांजलि जादौन, ईशा शर्मा, राघवेंद्र दाधीच, इशपाल सिंह, आशा शर्मा ने शीर्ष 20 में जगह बनाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular