





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची ने बीकानेर की राजनीति में भूचाल ला दिया है। नेता प्रतिपक्ष एवं नोखा विधानसभा प्रत्याशी रामेश्वर डूडी ने ऐलान किया है कि यदि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल झंवर का टिकट यथावत नहीं रखा गया तो वे विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। डूडी के इस ऐलान के बाद कांग्रेस हाईकमान में भी एकबारगी भारी उथल-पुथल मच गई है।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने तीसरी सूची में बीकानेर पश्चिम से बी. डी. कल्ला तथा बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत को टिकट दिया। जबकि इससे पहले जारी दूसरी सूची में बीकानेर पूर्व से कन्हैयालाल झंवर तथा बीकानेर पश्चिम से यशपाल गहलोत को टिकट दिया गया था। अब टिकटों में हुए उलटफेर ने बीकानेर की राजनीति में हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा शुरू हो गया है। सब जानते हैं कि नेता प्रतिपक्ष के दबाव में ही पार्टी ने बीकानेर पूर्व सीट से कन्हैयालाल झंवर को टिकट दिय था। अब झंवर को पार्टी ने बेटिकट कर दिया, जिससे डूडी सकते में पड़ गए। दोपहर बाद जैसे ही झंवर की टिकट कटने की खबर फैली तो उनके समर्थकों में खलबली मच गई। इस बीच डूडी ने झंवर की मौजूदगी में उनके समर्थकों से कहा कि यदि झंवर को वापस बीकानेर पूर्व से टिकट नहीं दिया गया तो वे खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
कांग्रेस की तीसरी सूची में भारी उलटफेर, कल्ला खेमें में खुशी की लहर, देखें वीडियो





