Thursday, January 16, 2025
Homeखेलबीकानेर की जलपरियों ने सीकर में जीता सोना-चांदी

बीकानेर की जलपरियों ने सीकर में जीता सोना-चांदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सीकर में आयोजित राजस्थान जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बीकानेर की जल परियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए हैं। तैराकी कोच गिरिराज जोशी ने बताया कि बीकानेर की बेटियों ने परचम लहराते हुए बालिका वर्ग के प्रथम ग्रुप में नैऋति एस. व्यास ने 50,100 व 200 मीटर बैक स्ट्रॉक में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए 200 मीटर आईएम व 50 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर मेडल प्राप्त किये।

इसी प्रकार बालिका ग्रुप द्वितीय में भजनीता साध ने 800 1500 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल और 100 मीटर बैंक स्टॉक में कांस्य पदक प्राप्त किया। 1500 मीटर फ्री स्टाइल में इस ग्रुप में जीतने वाली बीकानेर की प्रथम बालिका है।

इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने तैराकों को को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। जिमनास्टिक कोच भवानी पटवा, संतोष नायक, तरणताल के कमल हर्ष, संजय ओझा, सत्यनारायण छंगाणी, शिव शंकर छंगाणी व दल प्रभारी दिनेश साध व संजय व्यास ने खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर तैराकी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने की संभावनाएं जताई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular