बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर आगमन के दौरान बीकानेर के एक प्रमुख उद्योगपति विजय नौलखा ने उन्हें अनूठा उपहार भेंट किया। पीएम मोदी की विचारधारा के प्रशंसक नौलखा ने बताया कि उन्होंने सादु्ल क्लब मैदान में हुई जनसभा के दौरान मंच पर उन्हें चार किताबें भेंट की।
इन किताबों में गुजरात के कच्छ, भावनगर, अहमदाबाद व बडौदा के 150 साल के इतिहास की रोचक जानकारी संग्रहित की गई है। यह जानकारी बीकानेर अभिलेखागार से संग्रहित की गई है। इन किताबों को देखकर पीएम मोदी ने नौलखा के प्रयास की सराहना की। नौलखा ने इस दौरान पीएम मोदी को उनके जीवन से संबंधित प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया।
बीकानेर स्थापना दिवस पर विशेष : समय की धारा के साथ चलता, सबरंग का प्राचीन शहर है बीकानेर