Thursday, December 26, 2024
HometrendingBikaneri Holi : रम्‍मतों के साथ जमेगा रंग, अभी चल रहा रिहर्सल...

Bikaneri Holi : रम्‍मतों के साथ जमेगा रंग, अभी चल रहा रिहर्सल का दौर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेरी होली (Bikaneri Holi) की रंगत अब छाने लगी है। बसंत पंचमी के साथ ही शुरू हुआ रम्मतों के पूर्वाभ्यास का दौर अब परवान चढऩे लगा है। रम्मतों में अलग-अलग भूमिका अदा करने वाले कलाकार तरह-तरह के संवाद करते व स्वांग रचते दिखाई दे रहे हैं। इन रम्मतों की रिहर्सल को लेकर बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि परकोटे के विभिन्न मोहल्लों में होने वाली रम्मतों के पूर्वाभ्यास में कलाकारों के साथ मोहल्लावासी तथा रम्मतों के रसिए देर रात तक संवादों की टेर भरकर कलाकारों के सुर से सुर मिला रहे हैं।

इस बीच, चौथानी ओझाओं के चौक में स्थित हनुमानजी के मंदिर में जमना दास स्वांगमेरी व ख्याल चौमासा की रम्मत का पूर्वाभ्यास वरिष्ठ कलाकार एडवोकेट मदन गोपाल व्यास, श्यामसुंदर ओझा के नेतृत्व में चल रहा है। रम्‍मत के प्रवक्ता दिनेश ओझा ने बताया पूर्वाभ्‍यास रात्रि 8:00 बजे से 11:30 बजे तक चलता है। इसमें भानु, भोलेनाथ, जगदीश, मनोज ओझा, मुकेश, प्रेम नारायण, बसंत, भैंरु ओझा भागीदारी निभा रहे हैं। रम्‍मत का आयोजन 20 मार्च की रात से 21 मार्च सुबह तक कीकाणी व्यासों के चौक में होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular