








बीकानेर abhayindia.com भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में माध्यमिक कक्षाओं का कल्टीवेट एक्टिविटी कैंप आज सुबह प्रारंभ हुआ संस्था की प्रबंध निदेशिका रमा डागा ने बताया कि कल्टीविटी एक्टिवेट कैम्य 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा इस कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा।
आज प्रथम दिवस कैंप का शुभारंभ संस्था प्रधान सुरेंद्र डागा ने किया प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा महिला मोर्चा की आरती आचार्य एवं मनमोहन शर्मा कार्यक्रम के अतिथि थे। 6 ग्रुपों में आयोजित प्रथम दिन मिस अर्हम और मिस्टर अर्हम का आयोजन हुआ कक्षा 10 की छात्रा योगिता जैन ने मिस अर्हत का एवं कक्षा 7 के छात्र वरुण सोनी ने मिस्टर अर्हत का खिताब जीता।
रासेयो की परिकल्पना श्रमसाधना से व्यक्तित्व विकास द्वारा राष्ट्र सेवा- डॉ. बिट्ठल बिस्सा
आयोजित कैंप में कल रोड सेफ्टी कार्यक्रम के तहत बीकानेर के विभिन्न सड़कों पर रैली के माध्यम से आम नागरिकों को रोड सुरक्षा के बारे में समझाया जाएगा हेलमेट एवं बैल्ट के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कबड्डी एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
चैन्नई में बीकानेर के देवेंद्र सारस्वत ने जीता नेशनल गोल्ड मेडल
‘अटल’ का बीकानेर से रहा ऐसा नाता, भुजिया-रसगुल्ले और वे ठहाके…





