बीकानेरabhayindia.com संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला शुक्रवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी के ग्रामीण हाट परिसर में प्रारम्भ हुआ।
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। मेले में पहली बार प्रदेश भर के जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहों सहित 151 स्टॉल्स लगाए गए हैं। मेला 10 मार्च तक चलेगा।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के मद्देनजर इस मेले के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। इसके माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए मंच मिलेगा। महिलाएं एक-दूसरे के उत्पादों के बारे में सीख सकेंगी।
सात दिवसीय मेले के दौरान महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मेले के दौरान महिलाओं का हिमोग्लोबीन भी जांचा जाएगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
विभिन्न विभागों की है भागीदारी…
संभागीय आयुक्त ने बताया कि मेले के दौरान स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के बाजरे और राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के ऊंटनी के दूध के मूल्य संवर्धित उत्पादों के अलावा आरएसएलडीसी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, लोक सेवाएं और ई-मित्र से जुड़ी सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
इनके अलावा स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तशिल्प उत्पाद, मसाले, जूट बैग, हैण्ड मेड शॉप, टेराकोटा का सामान, बंदनवार, अचार, गवर ईसर, कोटा डोरिया साडिय़ां, सगारी का सामान, गलीचे, क्रोसिये का सामान, पंचगव्य उत्पाद, बड़ी-पापड़, मिट्टी के बर्तन और गाय के गोबर से बने उत्पाद भी प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखे गए हैं।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन वर्ष 2015-16 से किया जा रहा है। इस बार पहली बार 151 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जो कि प्रदेश भर में अब तक आयोजित मेलों में सबसे अधिक है।
उन्होंने बताया कि मेला प्रतिदिन सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। इस दौरान 5 मार्च को खेलकूद गतिविधियां, गायन, नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। छह मार्च को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर जाजम बैठक आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि 7 मार्च को पेडमैन फिल्म का प्रदर्शन होगा। आठ मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिला स्तरीय समारोह होगा। नौ मार्च को उद्यमिता विकास के तहत कार्यशाला और 10 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इसका समापन होगा।
इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के रविन्द्र सिंह आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।
गार्डन प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित…
कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त ने रोज एवं गार्डन प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार प्रदान किए। सरकारी श्रेणी में पहला पुरस्कार कृषि विश्वविद्यालय तथा दूसरा राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के गार्डन को मिला। वहीं निजी श्रेणी के उद्यान में सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को पहला पुरस्कार मिला। राठौड़ को इक्कीस सौ रुपए एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. पी.के. यादव मौजूद रहे।