








बीकानेर abhayindia.com शहर में सुरक्षा बंदोबस्त के लिहाज से मुख्य चौराहों, राजमार्गों के बाद अब बीकानेर केन्द्रीय कारागार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैड, पीबीएम अस्पताल भी तीसरी आंख से जुडेंगे। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को अभय कमांड सेंटर से जोडा जाएगा। जहां बैठकर पुलिस के अधिकारी जेल में हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।
अभय कमांड एंड कंट्रोल प्रभारी निरीक्षक रमेश सर्वटा के अनुसार, वर्तमान में शहर के विभिन्न इलाकों में 350 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। यह कैमरे शहर के मुख्य चौराहों, शहर से सटते चारों राजमार्ग और व्यस्ततम बाजारों में लगाए गए हैं। शहर में कुल छह सौ सीसीटीवी कैमरे लगने हैं।

उन्होंने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन और पीबीएम अस्पताल में 60-60 और रोडवेज बस स्टैंड पर लगे 10 सीसीटीवी कैमरे अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़े जा रहे हैं। इन विभागों से अनुमति मिल गई है। इसके अलावा अब बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे है। उन्होंने बताया कि बीकानेर जेल में 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इससे जेल में हर आने-जाने वाले पर निगरानी रखी जा सकेगी। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों को सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा।
राजस्थान : पूर्व मुख्यमंत्रियों को खाली करने होंगे बंगले, बंद होंगी ये सुविधाएं…





