








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में अगले विधानसभा चुनावों को लेकर नेता सक्रिय हो गए हैं। खासतौर से टिकट को लेकर अभी से नेताओं ने लॉबिंग शुरू कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई) ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है। मुस्तफा ने अपनी दावेदारी एआइसीसी के संगठन सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी काजी निज़ामुद्दीन के समक्ष खासाकोठी में मुलाकात के दौरान पेश की। इस दौरान मुस्तफा ने विगत 35 वर्षों में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने, संगठन की मजबूती के लिये जमीनी स्तर पर निभाई गई जिम्मेदारी की जानकारी दी।
कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा ने सहप्रभारी को बताया कि बीकानेर में किस तरह से बीते तीन दशक में विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी सैकंड लाइन के मजबूत नेता, कार्यकर्ताओं को मान सम्मान और अवसर से वचिंत रखा गया है। उन्होंने बताया कि सच्चाई यह है कि तीन दशक से लगभग हर विधानसभा क्षेत्र से चाहे चुनाव हारे अथवा जीते, एक ही नेता प्रत्याशी के रूप रिपीट होते आये हैं, विधानसभा वार यही लोग ब्लाक स्तर तक संगठन पर कब्जा किये बैठे हैं। पार्टी के सैकंड लाइन के नेता निराश होकर निष्क्रिय अथवा पार्टी छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
मुस्तफा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे पार्टी की सरकार रिपीट करने के लिये विथानसभा क्षेत्रवार मठाधीश बने नेताओं के स्थान पर अवसर से वंचित रहे सैकंड लाइन के नेता, नये चेहरों को प्रत्याशी बनाया जाये। आपको बता दें कि मुस्तफा पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं। उन्होंने बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से दावेदारी जताकर मौजूदा विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के सामने भी चुनौती पेश कर दी है।
शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…
बुधादित्य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ
मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…
अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण





