Monday, April 7, 2025
Hometrendingबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने पान की दुकान खोलने के लिए प्रशासन...

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने पान की दुकान खोलने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने शहर में पान की दुकानें खोलने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है। संगठन के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि प्रशासन चाहे गुटखा व सिगरेट पर प्रतिबंध जारी रखें , लेकिन छोटे व मझोले अल्प आय वर्ग के पान व्यवसायियों को दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कम से कम ऐसे 50 हजार लोग हैं जो इस व्यवसाय से जुड़े हुए है।

राठी ने बताया कि अचानक लॉकडाउन लग जाने से इन छोटे एवं कम पूंजी वाले व्यवसायियों का राॅ-मेटेरियल खराब हो रहा है। ऐसे में इनकी पूंजी जो इस रॉ-मैटेरियल को जुटाने में लगी थी उसका कोई रिटर्न नहीं मिल पाने से इन कारोबारियों को चिंता में डाल दिया है।

कोरोना को हराना है : लॉकडाउन के साथ ही शुरू हो गई हलवाई की रसोई, आयुक्‍त ने भी सराहा काम…

अब इनमें से अधिकांश के सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को इन कम पूंजी वाले कारोबारियों को सशर्त दुकानें खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। प्रशासन ऑड इवन वार्ड फार्मूला अपनाकर भी अनुमति दे सकता है। जैसे एक दिन ऑड नम्बर और अगले दिन इवन नम्बर वाले वार्डों को अनुमति देने से व्यवस्था भी नहीं बिगड़ेगी।

Covid-19 Case In Rajasthan : आज सुबह नए 123 केस, बीकानेर में पॉजीटिव केस के बाद 38 को किया क्‍वारेंटाइन…

रही बात पान की पीक थूकने की तो ऐसे व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। संगठन के सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ने बताया कि शहरी परकोटे में एक बड़ा वर्ग पान का व्यसनी है और ऐसे ग्राहक कम पूंजी वाले दुकानदारों के लिए लाइफ लाइन का काम करते हैं। किराड़ू ने बताया कि सरकार जब शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे सकती है तो पान की दुकानें खोलने में क्या दिक्कत है।

बीकानेर में ग्रीन जोन की राह हुई मुश्किल, एक और कोरोना पॉजीटिव केस आया सामने

शराब पीने के बाद व्यक्ति उत्पात मचा सकता है, कानून और व्यवस्था के लिए समस्या बन सकता है। स्वास्थ्य के मद्देनजर पान को आयुर्वेद ने मान्यता दी है। शहर में तो खांसी से बचाव के लिए खास पान की डिमांड रहती हैं। उस दृष्टिकोण से भी इन दिनों पान का महत्व और भी उचित प्रतीत होता है। संगठन प्रशासन से पान की दुकाने खोलने की अनुमति देने की मांग करता है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular