








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की अनिता मोहता कृष्ण लीला पर आधारित वीडियो सॉन्ग शुक्रवार को लॉच किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने ‘माखन चोर’ वीडियो सॉन्ग को लॉच किया। इस गीत को अनिता मोहता ने ही गाया है और इसका निर्देशन भी किया है। मोहता ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए यह गाना लांच किया गया है। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का चित्रण गाने के माध्यम से किया गया है। आमजन यूट्यूब चेनल ‘अनिता मोहता बीकानेर’ पर देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी बीकानेर में जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं एवं कई माध्यमों से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की कहानियों का प्रदर्शन किया जाता है, जिसमें मुख्य रूप से बाल रूप का प्रदर्शन है। इस मौके परफिरोज खान, राजेश मोहता, विजेंद्र सिंह, प्रियांशु आचार्य, परमनाथ सिद्ध, नवरत्न जोशी और पीयूष मोहता मौजूद रहे।





