








बीकानेर (सुरेश बोड़ा) बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बेकार पड़े पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर्स दुरुस्त हो गए है। अब अस्पताल में मरीजों के लिए 40 वेंटिलेटर्स उपलब्ध रहेंगे।
आपको बता दें कि बीकानेर को पीएम केयर फंड से दिसम्बर 2020 में 40 वेंटिलेटर मिले थे। इनमें से 20 वेंटिलेटर तो इंस्टॉल करवा लिए, लेकिन बाकी 20 की सुध ही नहीं ली गई। बाद में जो 20 वेंटिलेटर चालू कराए थे, उनमें भी 5 खराब हो गए थे। अब इन 5 खराब वेंटिलेटर्स को दुरुस्त कर दिया गया है, साथ ही 20 वेंटिलेंटर्स को इंस्टॉल कर दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिल्ली में वेंटिलेटर की कंपनी से बात की और वेंटिलेटर्स इंस्टॉल कराने के लिए दिल्ली से टीम बुलाई।
इस टीम का बीकानेर के रोहिताश बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा, आशीष सोलंकी, गणेश सियाग, प्रदीप तंवर, पीबीएम अस्पताल से डॉ. यूनुस और रतन सिंह ने सहयोग किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अभय इंडिया से बातचीत में कहा कि वेंटिलेटर्स को इंस्टॉल कराने के मामले में देरी किस स्तर पर हुई इसका पता लगाया जाएगा। लेकिन, जैसे ही मुझे इस बारे में जानकारी मिली तो मैंने तत्काल दिल्ली में संबंधित कंपनी से बात करके इंजीनियर की टीम को यहां बुलाकर वेंटिलेटर्स इंस्टॉल कराए है।
इधर, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने बताया कि 20 वेंटिलेटर्स इंस्टॉल होने के साथ पांच अन्य वेंटिलेटर्स को दुरुस्त भी कराया गया है। इस तरह अब कुल 40 वेंटिलेटर्स उपयोग में आ सकेंगे। डॉ. सिरोही ने बताया कि इसके साथ ही अब अतिरिक्त ऑक्सीजन की भी दरकार होगी। अभी अस्पताल को 1500 केएल ऑक्सीजन मिल रही है, जबकि इतनी ही खपत हो रही है। लेकिन मरीजों की संख्या भी बढती जा रही है, ऐसे में बाहर से टैंकर से आने वाली ऑक्सीजन की मात्रा को और बढाए जाने की जरूरत है।





