







बीकानेर abhayindia.com जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज 316 सत्र में टीकाकरण किया जा रहा है।
आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार जिले में बीकानेर शहर, बीकानेर ग्रामीण, लूणकनसर, कोलायत, खाजूवाला, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ सहित ब्लॉकवार 316 सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 15+ आयुवर्ग के लिए 133सत्र होंगे, इसमें 14240 डोज लगाई जाएगी। वहीं 18+ के लिए 183 सत्र होंगे, जिसमें 30430डोज लगाई जाएगी।



