







बीकानेरabhayindia.comराजीव यूथ क्लब के तत्वाधान में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के विवेक बाल निकेतन स्कूल में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया है।
इसमें डॉ.अपूर्व दरगड़, ऋषि विक्रम व्यास विनीत कुमार, रचना, नोरत तेजवानी ने भागीदारी निभाई। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला,अनिल कल्ला, राजकुमार किराड़ू,बी ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस जितेन्द्र जोशी, पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम गहलोत मौजूद रहे। इस दौरान 270 लोगों ने टीका लगवाया।



