








बीकानेरabhayindia.com नोखा पुलिस ने अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर मेघवालों के शमसान घाट के सामने बीकासर-सलूण्डिया रोड की रोही पर 24 वर्षीय कैलाश पुत्र पतराम बिश्नोई एवं हेमाराम पुत्र चेतनाराम सारण के कब्जे से 100 ग्राम अफीम जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की है। कार्रवाई में नोखा थाना पुलिस निरीक्षक अरविन्द सिंह,एचसी बलवानङ्क्षसह, हेमसिंह, सोहनलाल, हरीराम, संयू, प्रेमाराम आदि शामिल थे।





