







बीकानेर abhayindia.com चौतीना कुआं स्थित बाल संस्थान प्रन्यास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीलाल बहादुर शास्त्री पुस्तकालय में संरक्षक रहे समाधिस्थ सोमगिरीजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रदीप सिंह देवड़ा तथा उमाशंकर मारु ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धांजलि सभा में उपदेश पंचक, गीता के आठवे अध्याय ब्रह्म योग तथा पन्द्रहवें अध्याय पुरुषोत्तम योग का सामुहिक पाठ किया गया। वार्ड पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा ने कहा कि स्वामीजी भारतीय संस्कृति को जन जन पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनका पूर्ण समाधिस्थ होना बीकानेर के लिए अपूर्णीय क्षति है।
देवेन्द्र सारस्वत ने कहा कि सोमगिरीजी वैज्ञानिक अध्यात्म के प्रवर्तक थे। श्रद्धांजलि सभा में जतन सिंह, नंदकिशोर भाटी, बलवीर सिंह पड़िहार, भवानीशंकर कौशिक, अंकुर तौमर, उमेश व्यास, मनोहर सिंह, अंकित मारु, शरद भाटी, राजेन्द्र सिंह कक्कु, अमन मारु तथा युधिष्टर सिंह ने सोमगिरीजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।



