








बीकानेर Abhayindia.com पब्लिक पार्क में पर्यटकों के लिए बनाए गए लिली पौंड में रविवार को हजारों की तादाद में मृत मछलियां मिली है। लिली पौंड के पानी में मछलियां मरने के कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। इससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। हलांकि मछलियों के मरने का कारण अभी पता नहीं चला है।

नगर विकास न्यास ने लिली पौंड को ठेके पर संचालित करने के लिए दे रखा है। वर्तमान में लिली पौंड परिसर में मरम्मत का कार्य भी चल रहा है।





