







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से सोमवार को विद्युत उपकरणों का आवश्यक रख-रखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी
इस दौरान जिला अस्पताल, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनों का मौहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाडे के पास, प्रताप बस्ती के पास, चौखंूटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, कोठारी हास्पिटल के पास, पूगल बस स्टैण्ड, सोनगिरी कुंआ,
जगमन कुंआ, प्रताप माल के पीछे, कसाई बारी, मीट मार्केट, पारीक चौक, बिन्नाणी चौक, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरान का मौहल्ला, जोशीवाडा, डागा चौक, डीडू सिपाहीयों का मौहल्ला, बांठियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाडा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।



