Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : कोलायत की सड़कों का होगा कायापलट, तीन सड़कों के लिए...

बीकानेर : कोलायत की सड़कों का होगा कायापलट, तीन सड़कों के लिए 98 करोड़ रुपए की स्वीकृति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़कों की दशा में सुधार होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 98 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत की अतिमहत्वपूर्ण तीन सड़कों के का नवीनीकरण होगा। इन सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। बजट स्वीकृत होने पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।

भाटी ने बताया कि मुख्य जिला रोड-35 बीकानेर-झझु-दासोड़ी सड़क में 26 किलोमीटर सड़क (कोलासर से झझु) के नवीनीकरण व चौड़ाईकरण के लिए 22 करोड़ 91 लाख रुपए, स्टेट हाइवे-87-ए रणजीतपुरा-ओसिया सड़क में 50 किलोमीटर(16 किमी से 25 किमी, 81किमी से 122 किमी तक) सड़क के नवीनीकरण व चौडाई के लिए 41 करोड़ 93 लाख एवं नेशनल हाइवे-11 नाल बाईपास से स्वरूपदेसर, बच्छासर, पलाना होते हुए एनएच-89 बाईपास तक 28 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण-व चौड़ाई के लिए 33 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने से यातायात और अधिक सुगम हो सकेगा।

बीकानेर : युवक ने नकली पिस्टल दिखाकर ज्वैलर्स को धमकाया, दुकानदार ने दिखाया साहस, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर Abhayindia.com जोशीवाड़ा क्षेत्र में दिन दहाड़े एक युवक ने ज्वैलर्स को नकली पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोशीवाड़ा में ज्वैलरी की दुकान करने वाले राजकुमार भईया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लूणकनसर के मलकीसर गांव निवासी पवन नामक युवक शनिवार दोपहर करीब 12:20 बजे जोशीवाड़ा स्थित उनकी भईया ज्वैलर्स दुकान पर पहुंचा और उसने हनुमानजी की चांदी मूर्ति दिखाने के लिए कहा, जब राजकुमार भईया ने मूर्ति उसे दिखाई और उसके रुपए मांगे, तो पवन ने पिस्टलनुमा लाइटर निकालकर दुकानदार से गुल्लक में रखे रुपए देने के लिए धमकाया।

इस पर राजकुमार ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बेखौफ है अपराधी…

शांत माने जाने वाले बीकानेर में अब अपराधी बेखौफ है। पुलिस की सख्ती का भय नहीं होने के कारण आए दिन घटनाएं होने लगी है। चोरी, डकैती, हत्या तक संगीन अपराध बढऩे लगे है। इससे आमजन, व्यापारी सभी में भय का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular