Sunday, September 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : पंचायती राज चुनावों की जंग के लिये तस्वीर हो गई...

बीकानेर : पंचायती राज चुनावों की जंग के लिये तस्वीर हो गई साफ, जिला प्रमुख …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में पंचायती राज चुनावों के लिये सियासी तस्वीर लॉटरी से साफ हो गई। शनिवार सुबह जिला कलक्टर सभागर में उत्सुकता भरे माहौल में निकाली गई लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम समेत जिला परिषद के सीईओं समेत जनप्रतिनधी भी मौजूद रहे।

लॉटरी निकलने के बाद नए दावेदार भी सामने आ गए। बीकानेर में जिला प्रमुख का पद अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुआ है, वहीं बीकानेर पंचायत प्रमुख और लूणकरणसर प्रमुख का पद सामान्य पुरूष के लिये आरक्षित हुआ है। इनके अलावा श्रीडूंगरगढ प्रधान ओबीसी महिला, पांचू प्रधान अनुसूचित जाति महिला, बज्जू प्रधान ओबीसी पुरूष तथा खाजूवाला पुरूष सामान्य वर्ग के लिये आरिक्षत हुआ है।

बीकानेर : उपद्रवियों की तस्दीक के लिए फुटैज खंगाल रही पुलिस, सीसीटीवी

इसके अलावा पूगल प्रधान अनुसूचित पुरूष तथा कोलायत प्रधान का पद सामान्य महिला के लिये आरक्षति हुआ है। शनिवार को निकाली गई लॉटरी के बाद जिले के सियासी दिग्गज पुरानें-घरों से बेघर हो गए हैं। ऐसे में अब उनको नई सियासी जमीन तलाशनी होगी। इससे कहीं खुशी-कहीं गम वाली स्थिति नजर आई। खास बात यह रही कि जिले के गई दिग्गज नेताओं के वार्ड आरक्षण की चपेट में आ गए। इससे कई नेताओं की जमीन सरक गई तथा कई नेताओं के वार्ड यथावत रहने से उनके व समर्थकों के चेहरे खिल उठे है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular