








बीकानेर abhayindia.com जिले में पंचायती राज चुनावों के लिये सियासी तस्वीर लॉटरी से साफ हो गई। शनिवार सुबह जिला कलक्टर सभागर में उत्सुकता भरे माहौल में निकाली गई लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम समेत जिला परिषद के सीईओं समेत जनप्रतिनधी भी मौजूद रहे।
लॉटरी निकलने के बाद नए दावेदार भी सामने आ गए। बीकानेर में जिला प्रमुख का पद अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुआ है, वहीं बीकानेर पंचायत प्रमुख और लूणकरणसर प्रमुख का पद सामान्य पुरूष के लिये आरक्षित हुआ है। इनके अलावा श्रीडूंगरगढ प्रधान ओबीसी महिला, पांचू प्रधान अनुसूचित जाति महिला, बज्जू प्रधान ओबीसी पुरूष तथा खाजूवाला पुरूष सामान्य वर्ग के लिये आरिक्षत हुआ है।
बीकानेर : उपद्रवियों की तस्दीक के लिए फुटैज खंगाल रही पुलिस, सीसीटीवी





