








बीकानेरAbhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके तहत निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वाधान में डॉक्टर चित्रा पंचारिया, डॉं अरूणा आचार्य, नोडल अधिकारी महेश पुरोहित, मुकेश बोहरा और नरेन्द्र शर्मा के निर्देशन में छात्राओं ने वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने उसमें नाम जुड़वाने किसी प्रकार का संशोधन करने के लिए ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए और अन्य छात्राओं को प्रेरित करने के लिए रंगोली बनाई। इसमें वसुधरा छंगाणी, आरती सेवग, किरण कंवर, खुशबू राजपूत, डिंपल राठी व अन्य छात्राओं ने भागीदारी निभाई।





