







बीकानेर Abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से शुक्रवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित विधायक सेवा केंद्र में बड़ी संख्या में आमजन ने मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा मंत्री के आवास पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हुआ, शाम तक मेल मुलाकात का क्रम अनवरत जारी रहा। भाटी से कोलायत विधानसभा क्षेत्र व जिले के अन्य क्षेत्र के राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों, सरकारी कार्मिकों सहित आमजन ने मुलाकात की।
उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी का मुंह मीठा करवाया एवं दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की। भाटी ने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।



