








बीकानेर Abhayindia.com छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पांच लोगों ने मिलकर एक जने को मौत के घाट उतार दिया। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी जयकुमार भादू के अनुसार छत्तरगढ़ के चक चार केटीएम ढाणी निवासी भागीरथ की रामनिवास, श्रवणराम, लालचंद, महेन्द्र, विकास ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पांचों लोग फरार है। मृतक के पुत्र योगेश ने इस संबंध में छत्तरगढ़ थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब भागीरथ अपने पुत्र के साथ ट्रैक्टर पर अपनी ढाणी की तरफ जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसे घेरकर लोह के पाने और लाठियों से हमला बोल दिया। भागीरथ को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए घड़साना ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रिश्तों का हुआ खून…
हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस के अनुसार इसमें रामनिवाास, श्रवणराम व लालचंद तीनों सगे भाई है, वहीं महेन्द्र इनका भानजा है। विकास दोस्त था, मृतक भागीरथ की मां और तीनों आरोपियों की मां आपस में सगी बहिनें है। इस लिहाज से यह आपस में भाई है। वहीं तीनों के पिता और मृतक के पिता भी आपस में सगे भाई है।





