








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना काल में पूरी कायनात महामारी से जूझ रही है। ऐसे में राज्य व केन्द्र सरकार राहत कोष में सहयोग करने के लिए लोग आगे भी आ रहे हैं।
बीकानेर के दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी रामनारायण शर्मा के पौत्र ने एक सकारात्मक पहल करते हुए समाज के लिए अनुठा उदाहरण पेश किया है। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र तरूण शर्मा ने अपनी शादी समारोह के प्रीतिभोज पर खर्च नहीं कर उसकी राशि में से एक लाख रुपए कोरोना संक्रमण बचाव के लिए राहत कोष में सौंपी है।
तरूण के पिता गणेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51000-51000 रुपए का चैक एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा को भेंट किए हैं। तरूण चैक लेकर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। तरूण ने बताया एक मई को होने वाला शादी का प्रीतिभोज स्थगित कर दिया। इसमें लगने वाली राशि का एक हिस्सा कोरोना राहत के लिए देने का निर्णय लिया।
तरूण ने बताया कि उन्होंने अपने दादा व परदादा की प्रेरणा से ऐसा कार्य किया है। स्वतंत्रता सेनानी परिवार के अनुसार प्रीतिभोज नहीं करके कोरोना को हराने की तरफ एक सकारात्मक कदम बढ़ाएंगे स्वतंत्रता सेनानी परिवार की पहल का हिन्दु जागरण मंच के जेठानंद व्यास,शैलेष गुप्ता,शांतिलाल शर्मा,भरत शर्मा ने प्रशंसा की।





